क़ुरान में अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah) को पाक बताया गया हैं यह नाम अगर कोई सिदत्त से पढ़ेगा तो वह जन्नत में जायेगा।
यह नाम आप किसी बच्चे का नाम रखने के लिए भी अल्लाह के पाक नामो का इस्तेमाल कर सकते हो। जिस से अल्लाह के पाक नाम के असर बच्चे पर पड़े और वह बेहतर बने और उन्नति करे।

  • अगर आप अल्लाह के 99 नाम को याद करोगे तो क्या होगा?

अल्लाह के 99 नाम को सीखना: अपनी दुआओ को मजबूत करना। अल्लाह के नामों को याद करने से आपको सवाब हासिल होगा । आप अपने हिफ़्फ़ाद की मदद करें । इंशा अल्लाह आपको आपके नेएक मक़सद में जरूर कामयाबी हासिल हो ।

आज हम आपके लिए अल्लाह के 99 नाम लेकर आये हैं जिन से आप उनको याद रख सकते हो, और अल्लाह को उनके सभी नाम से बुला सकते हो,अल्लाह के इन सभी नाम का एक अलग ही मतलब हैं और अगर आप अल्लाह तल्लाह को इन सभी नामो से बुलाओगे तो आपकी मुस्किले मिंटो में दूर हो जाएगी । खूबसूरत होने की दुआ के लिए यहां क्लिक करो –

 

अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah)

  1. अल्लाह

अल्लाह यह नाम अल्लाह का सबसे पहला नाम हैं, बाकि सभी नाम अल्लाह सिफ़ाती हैं। क़ुरान में अल्लाह के बहोत ही खूबसूरत नाम हैं लकिन उन सभी नामो में से यह अल्लाह सभी से खास नाम हैं यह अल्लाह का पहला नाम हैं दिल से इस नाम से अल्लाह को आप रोज़ 1100 बार पुकारो आपको दिल में सभी तरह का खौफ दूर हो जायेगा आपको बीमार इंसान या अल्लाह रोज़ पुकारे वह बिना उपचार किये ठीक हो जायेगा। पसंद की शादी की दुआ के लिए यहां क्लिक करो –

बल्कि आपको अल्लाह के इस नाम की ताक़त का अंदाजा भी नहीं हैं इस से आप अपने आपको पहचान पाओगे और सभी दुःख तकलीफ से दूर हो जाओगे बस यक़ीन से या अल्लाह या अल्लाह या अल्लाह

अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah)
Asim Khan Ji
#उर्दू में नाम99 NAMES OF ALLAH हिंदी में नाममीनिंग
2ٱلْرَّحْمَـانُAR-RAHMAANअर्‌-ऱहमान(बहुत दया करने वाला)
3ٱلْرَّحِيْمُAR-RAHEEMअर्‌-ऱहीम(बहुत कृपाकरने वाला)
4ٱلْمَلِكُAL-MALIKअल्‌-मलिक(सबका स्वामी)
5ٱلْقُدُّوسُAL-QUDDUSअल्‌-क़ुद्दूस(बहुत पवित्र)
6ٱلْسَّلَامُAS-SALAMअस्‌-सलाम(निष्कलंक/बे-ऐब)
7ٱلْمُؤْمِنُAL-MU’MINअल-मु मिन(ईमान देने वाला)
8ٱلْمُهَيْمِنُAL-MUHAYMINअल्‌-मुहैमिन(चौकसी करने वाला)
9ٱلْعَزِيزُAL-AZEEZअल्‌-अज़ीज़(अविजयी)
10ٱلْجَبَّارُAL-JABBARअल्‌-जब्बार(सबसे शक्तिमान)
11ٱلْمُتَكَبِّرُAL-MUTAKABBIRअल्‌-मु-त-कब्बिर(बड़ाई और बुज़ुर्गी वाला)
12ٱلْخَالِقُAL-KHAALIQअल्‌-ख़ालिक(पैदा करने वाला)
13ٱلْبَارِئُAL-BAARI’अल्‌-बारी(जान डालने वाला)
14ٱلْمُصَوِّرُAL-MUSAWWIRअल्‌-मु़सव्विर(आकार देने वाला)
15ٱلْغَفَّارُAL-GHAFFARअल्‌-ग़फ़्फ़ार(क्षमा करने वाला)
16ٱلْقَهَّارُAL-QAHHARअल्‌-क़ह्‌हार(सबको अपने वश में रखने वाला)
17ٱلْوَهَّابُAL-WAHHAABअल्‌-वह्‌हाब(सब-कुछ देने वाला)
18ٱلْرَّزَّاقُAR-RAZZAAQअर्‌-रज़्ज़ाक़(रोज़ी देने वाला)
19ٱلْفَتَّاحُAL-FATTAAHअल्‌-फ़त्ता़ह(कठिनाई दूर करने वाला)
20ٱلْعَلِيمُAL-‘ALEEMअल्‌-अलीम(बहुत ज्ञानी)
21ٱلْقَابِضُAL-QAABIDअल्‌-क़ाबिध(रोज़ी बन्द करने वाला)
22ٱلْبَاسِطُAL-BAASITअल्‌-बासि़त(रोज़ी खोलने वाला)
23ٱلْخَافِضُAL-KHAAFIDHअल्‌-ख़ाफ़िध(छोटा करने वाला)
24ٱلْرَّافِعُAR-RAAFI’अर्‌-राफ़े(ऊँचा करने वाला)
25ٱلْمُعِزُّAL-MU’IZZअल्‌-मोइज़्ज़(इज़्ज़त देने वाला)
26ٱلْمُذِلُّAL-MUZILअल्‌-मुज़िल्ल(अपमानित करने वाला)
27ٱلْسَّمِيعُAS-SAMEE’अस्‌-समी(सब-कुछ सुनने वाला)
28ٱلْبَصِيرُAL-BASEERअल्‌-ब़सीर(सब-कुछ देखने वाला)
29ٱلْحَكَمُAL-HAKAMअल्‌-ह़कम(निर्णय करने वाला)
30ٱلْعَدْلُAL-‘ADLअल्‌-अद्ल(इंसाफ करने वाला)
31ٱلْلَّطِيفُAL-LATEEFअल्‌-ल़तीफ़(कृपा करने वाला)
32ٱلْخَبِيرُAL-KHABEERअल्‌-ख़बीर(जानकारी रखने वाला)
33ٱلْحَلِيمُAL-HALEEMअल्‌-ह़लीम(धैर्यवान)
34ٱلْعَظِيمُAL-‘ATHEEMअल्‌-अज़ीम(अति महान)
35ٱلْغَفُورُAL-GHAFOORअल्‌-ग़फ़ूर(मुक्ति देने वाला)
36ٱلْشَّكُورُASH-SHAKOORअश्‌-शकूर(आदर करने वाला)
37ٱلْعَلِيُّAL-‘ALEEअल्‌-अली(सबसे ऊँचा)
38ٱلْكَبِيرُAL-KABEERअल्‌-कबीर(बहुत बड़ा)
39ٱلْحَفِيظُAL-HAFEEDHअल्‌-ह़फ़ीज़(सबका रक्षक)
40ٱلْمُقِيتُAL-MUQEETअल्‌-मुक़ीत(सबको रोज़ी व शक्ति देने वाला)
41ٱلْحَسِيبُAL-HASEEBअल्‌-ह़सीब(सबकी पूर्ति करने वाला)
42ٱلْجَلِيلُAL-JALEELअल्‌-जलील(बड़े व ऊँचे प्रभुत्व वाला)
43ٱلْكَرِيمُAL-KAREEMअल्‌-करीम(बहुत कृपा करने वाला)
44ٱلْرَّقِيبُAR-RAQEEBअर्‌-रक़ीब(बड़ी दृष्टिरखने वाला)
45ٱلْمُجِيبُAL-MUJEEBअल्‌-मुजीब(दुआएँ स्वीकार करने वाला)
46ٱلْوَاسِعُAL-WAASI’अल्‌-वासे(बहुत अधिक देने वाला)
47ٱلْحَكِيمُAL-HAKEEMअल्‌-ह़कीम(बुद्धिमान)
48ٱلْوَدُودُAL-WADOODअल्‌-वदूद(बड़ा प्रेम करने वाला)
49ٱلْمَجِيدُAL-MAJEEDअल्‌-मजीद(बड़ा महान)
50ٱلْبَاعِثُAL-BA’ITHअल्‌-बाइस(मुर्दों को जीवित करने वाला)
51ٱلْشَّهِيدُASH-SHAHEEDअश्‌-शहीद(हर जगह उपस्थित और देखने वाला)
52ٱلْحَقُّAL-HAQQअल्‌-ह़क़्क़(सत्य)
53ٱلْوَكِيلُAL-WAKEELअल्‌-वकील(कार्य सफल करने वाला)
54ٱلْقَوِيُّAL-QAWIYYअल्‌-क़वी(बड़ा शक्तिमान)
55ٱلْمَتِينُAL-MATEENअल्‌-मतीन(मज़बूत)
56ٱلْوَلِيُّAL-WALIYYअल्‌-वली(मदद और हिमायत करने वाला)
57ٱلْحَمِيدُAL-HAMEEDअल्‌-ह़मीद(प्रशंसनीय)
58ٱلْمُحْصِيُAL-MUHSEEअल्‌-मु़ह़सी(गणना करने वाला)
59ٱلْمُبْدِئُAL-MUBDIअल्‌-मुब्दी(पहली बार पैदा करने वाला)
60ٱلْمُعِيدُAL-MU’IDअल्‌-मुईद(दोबारा पैदा करने वाला)
61ٱلْمُحْيِىAL-MUHYEEअल्‌-मु़हयी (जीवित करने वाला)
62ٱلْمُمِيتُAL-MUMEETअल्‌-मुमीत(मृत्यु देने वाला)
63ٱلْحَىُّAL-HAYYअल्‌-ह़ैय्य(सदैव जीवित रहने वाला)
64ٱلْقَيُّومُAL-QAYYOOMअल्‌-क़ैय्यूम(सबको क़ायम रखने और संभालने वाला)
65ٱلْوَاجِدُAL-WAAJIDअल्‌-वाजिद(हर वस्तु को पाने वाला)
66ٱلْمَاجِدُAL-MAAJIDअल्‌-माज़िद(आदरणीय)
67ٱلْوَاحِدُAL-WAAHIDUL-AHADअल्‌-वा़हिदुल अहद(एक अकेला)
68ٱلْصَّمَدُS-SAMADअस्‌-स़मद(जिसकी कोई इच्छा न हो)
69ٱلْقَادِرُAL-QADIRअल्‌-क़ादिर(सबसे शक्तिमान)
70ٱلْمُقْتَدِرُAL-MUQTADIRअल्‌-मुक़्तदिर(कुदरत वाला)
71ٱلْمُقَدِّمُAL-MUQADDIMअल्‌-मुक़द्दिम(पहले और आगे करने वाला)
72ٱلْمُؤَخِّرُAL-MU’AKHKHIRअल्‌-मुअख़्ख़िर(पीछे और बाद में रखने वाला)
73ٱلأَوَّلُAL-AWWALअल्‌-अव्वल(सबसे पहले)
74ٱلْآخِرُAL-AAKHIRअल्‌-आख़िर(सबके बाद)
75ٱلْظَّاهِرُAZ-DHAAHIRअज़्‌-ज़ाहिर(सामने)
76ٱلْبَاطِنُAL-BAATINअल्‌-बा़तिन(गुप्त)
77ٱلْوَالِيAL-WAALIअल्‌-वाली(काम बनाने वाला)
78ٱلْمُتَعَالِيAL-MUTA’ALIअल्‌ मु-त-आली(सबसे महान व ऊँचा)
79ٱلْبَرُّAL-BARRअल्‌-बर्र (बड़ा अच्छा व्यवहार करने वाला)
80ٱلْتَّوَّابُAT-TAWWABअत्‌-तव्वाब(क्षमा देने वाला)
81ٱلْمُنْتَقِمُAL-MUNTAQIMअल्‌-मुन्तक़िम(बदला लेने वाला)
82ٱلْعَفُوُّAL-‘AFUWWअल्‌-अफ़ूव्व(बहुत क्षमा करने वाला)
83ٱلْرَّؤُفُAR-RA’OOFअर्‌-रऊफ़(बहुत बड़ा दयालु)
84مَالِكُ ٱلْمُلْكُMAALIK-UL-MULKमालिक-उल्‌-मुल्क(सम्राटों का सम्राट)
85ذُو ٱلْجَلَالِ وَٱلْإِكْرَامُDHUL-JALAALI WAL-IKRAAMज़ुल्‌ जलाल-ए-वल्‌ इकराम (महानता व इनाम देने वाला)
86ٱلْمُقْسِطُAL-MUQSITअल्‌-मुक़सित(न्याय करने वाला)
87ٱلْجَامِعُAL-JAAMI’अल्‌-जाम्‌ए(सबको इकट्ठा करने वाला)
88ٱلْغَنيُّAL-GHANIYYअल्‌-ग़नी(आत्म निर्भर)
89ٱلْمُغْنِيُّAL-MUGHNIअल्‌-मुग़नी(धनी बनाने वाला)
90ٱلْمَانِعُAL-MANI’अल्‌-मान्‌ ए(रोक देने वाला)
91ٱلْضَّارُAD-DHARRअध-धार्र(हानि पहुँचाने वाला)
92ٱلْنَّافِعُAN-NAFI’अन्‌-नाफ़ए(लाभ देने वाला)
93ٱلْنُّورُAN-NURअन्‌-नूर(प्रकाशवान)
94ٱلْهَادِيAL-HAADIअल्‌-हादी(सीधा रास्ता दिखाने वाला)
95ٱلْبَدِيعُAL-BADEE’अल्‌-बदी(अद्वितीय वस्तुओं का आविष्कार करने वाला)
96ٱلْبَاقِيAL-BAAQIअल्‌-बाक़ी(सदैव शेष रहने वाला)
97ٱلْوَارِثُAL-WAARITHअल्‌-वारिस(सबके बाद मौजूद रहने वाला)
98ٱلْرَّشِيدُAR-RASHEEDअर्‌-रशीद(सत्यपथ का मार्गदर्शक)
99ٱلْصَّبُورُAS-SABOORअस्‌-स़बूर(बहुत विनम्र)
अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah)
आपको ऊपर दिखाई गयी लिस्ट में अल्लाह तल्लाह के सभी 99 नाम उर्दू ( Urdu ) हिंदी ( Hindi ) और इंग्लिश ( English ) में दिखाये गए हैं और उनके सभी नमो के मतलब भी आपको बताये गए हैं अगर आप उन सभी नाम को याद करते हो तो आपकी दुआ जरूर काबुल होगी यह हमरा वादा हैं आपको हर दुआ से पहले और बाद में यह नाम हमेशाह याद करने हैं इंशा अल्लाह आपकी सभी मुराद जल्द से जल्द मुकमल हो यही हमारी दुआ हैं।

अगर आपको अल्लाह के 99 नाम के फायदे हिंदी ( Hindi )
और इंग्लिश ( English ) में जानने हैं तो आप यहां क्लिक करो –

अल्लाह के 99 नाम पसंद आये हो तो आप हमें कमेंट करो और हमें फॉलो करो हम आपके लिए ऐसे ही बहोत बेहतरीन जानकारी लेकर आते रहगे अल्लाह आपको खुश रखे

अल्लाह के 99 नाम (99 Names of Allah)

या अल्लाह, या अल्लाह, या अल्लाह, या अल्लाह, या अल्लाह, या अल्लाह, या अल्लाह